हल्दी कार्यक्रम में नाच रही महिला अचानक गिर पड़ी, हुई मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी में एक महिला स्टेज पर अन्य महिलाओं के साथ नाच रही थी. नाचते-नाचते वो अचानक गिर पड़ी. फिर इसके बाद जो हुआ वो बहुत ही हैरान करने वाला था. वो उठी ही नहीं.
दरअसल, शादी समारोह में कुछ महिलाएँ डांस कर रही थी. उसी समय, एक महिला डांस फ्लोर पर गिर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में महिला को डांस करते और फिर अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि महिला 60 साल की थी. मौके पर उपस्थित लोग महिला को तुरंत डॉक्टर को दिखाने के लिए ले गए पर तब तक उनका देहांत हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को दिल का दौरा पड़ा था जिससे उनकी जान चली गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क