16 महीनों में महिला को आए पांच हार्ट अटैक, डॉक्टर भी हैरान, पेशेंट ने पूछा – “मुझे बार-बार हार्ट अटैक क्यों पड़ रहा है”

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

मुंबई से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला को 16 महीनों के अंदर पांच बार हार्ट अटैक आ चुका है. इस कारण महिला को पांच स्टेंट लगाए गए हैं. उनकी छह बार एंजियोप्लास्टी और एक बार बाईपास सर्जरी हुई है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मधु (बदला हुआ नाम) को पांच स्टेंट लगाए गए हैं. उनकी छह बार एंजियोप्लास्टी और एक कार्डियक बाईपास सर्जरी हुई है. उनको आखिरी बार 1 और 2 दिसंबर के बीच दिल का दौरा पड़ा था. अब वह सिर्फ यह जानना चाहती हैं कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है (बार-बार हार्ट अटैक क्यों पड़ रहे है).

मधु को पहला दिल का दौरा सितंबर 2022 में जयपुर से बोरीवली लौटते समय ट्रेन में पड़ा था. रेलवे अधिकारियों द्वारा उन्हें अहमदाबाद के एक सार्वजनिक अस्पताल में ले जाया गया था. डॉ हसमुख रावत इस साल जुलाई से मधु के हृदय रोग विशेषज्ञ हैं.

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके हवाले से कहा, मधु की हृदय संबंधी समस्याओं का कारण एक रहस्य बना हुआ है’. विशेषज्ञों का मानना है कि वास्कुलिटिस जैसी एक ऑटो-इम्यून बीमारी इसका कारण हो सकती है, जिसमें रक्त वाहिकाएओं में सूजन आ जाती है और ब्लड पास होने का रास्ता पतला हो जाता है. लेकिन सुनीता की डायग्नोस्टिक्स में अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला है.’

उन्हें हर कुछ महीनों में, दिल के दौरे के स्पष्ट लक्षण लौट आते हैं, जिनमें सीने में तेज दर्द, डकार आना और बेचैनी शामिल है.

मधु ने बताया कि उन्हें फरवरी, मई, जुलाई और नवंबर में दिल का दौरा पड़ा था. मधु को डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और मोटापा जैसी अन्य पुरानी समस्याएं भी हैं. सितंबर 2022 में उनका वजन 107 किलोग्राम था और तब से उनका वजन 30 किलोग्राम से अधिक कम हो गया है. उन्हें कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली नई दवा ‘पीसीएसके9 इनहिबिटर’ का इंजेक्शन दिया गया था जिससे उनका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हुआ और डायबिटीज भी नियंत्रण में आ गई लेकिन दिल के दौरे पड़ने जारी हैं.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!