महिला पुलिसकर्मी ने WhatsApp स्‍टेटस में विधायक पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप, किया गया निलंबित

The Hindi Post

चिक्कमगलुरु (कर्नाटक) । कर्नाटक में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने कांग्रेस विधायक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

महिला पुलिसकर्मी लता ने कदुर के कांग्रेस विधायक केएस आनंद के खिलाफ एक पोस्ट डाला था. लता ने WhatsApp स्टेटस में लिखा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए विधायक आनंद जिम्मेदार होंंगे. महिला कांस्टेबल ने यह भी कहा कि वह विधायक की निंदा करती हैं.

WhatsApp पर यह मैसेज पोस्ट होने के बाद चिक्कमगलुरु एसपी उमा प्रशांत ने महिला कांस्‍टेबल को निलंबित कर दिया है. यह पूरा घटनाक्रम अब एक विवाद में बदल गया है. लोग कांग्रेस विधायक की मनमानी पर सवाल उठा रहे है.

सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान हेलमेट नहीं पहनने को लेकर लता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुर्माना लगाया था. विधायक आनंद तब मौके पर आए थे और उन्होंने इसका विरोध किया था.

घटना का वीडियो तब जिले में वायरल हुआ था.

चुनाव परिणाम आने बाद, महिला पुलिसकर्मी को कदुर थाने से तारिकेरे थाना स्थानांतरित कर दिया गया था. लता ने इसका विरोध किया था और कहा था कि यह बदले की भावना से किया गया है. महिला पुलिसकर्मी खुद को निशाना बनाने पर विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस विधायक के आवास पर भी गई थी.

चिक्कमगलूर जिला भाजपा का गढ़ था, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां की सभी सीटों पर कब्जा कर लिया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि भी यहां से हार गए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!