युवती ने बॉयफ्रेंड को चाकू से 108 बार वार कर उतारा था मौत के घाट, जज ने फिर भी उसे कर दिया रिहा
कैलिफोर्निया (अमेरिका) की रहने वाली एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया था. महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को 108 बार चाकू मारा था. यह हत्या 2018 में हुई थी. महिला पर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या करने का दोष भी सिद्ध हो गया था पर जेल भेजने के बजाय जज ने महिला को रिहा कर दिया.
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने फैसला सुनाया कि जब महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को दर्दनाक मौत दी थी तो वह मारिजुआना के नशे में चूर थी और “उसका अपने पर कोई नियंत्रण नहीं था”.
32 वर्षीय ब्रायन स्पेजचर ने 2018 में अपने बॉयफ्रेंड चाड ओ’मेलिया की हत्या कर दी थी. उसे हत्या का दोषी पाया गया था. मंगलवार को, उसे दो साल की प्रोबेशन (परिवीक्षा) की सजा सुनाई गई और 100 घंटे की सामुदायिक सेवा करने का आदेश भी दिया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश डेविड वर्ली ने फैसला सुनाया कि ब्रायन स्पेज्चर का “अपने पर कोई नियंत्रण नहीं था” जब उसने चाड ओ’मेलिया को चाकू से गोद डाला था.
अभियोजकों के अनुसार, चाकूबाजी की यह घटना 2018 में 27 और 28 मई की रात को चाड ओ’मेलिया के अपार्टमेंट में हुई थी. अभियोजकों ने कहा कि स्पेजचर ने ओ’मेलिया पर 108 बार चाकू से हमला किया था. इससे पहले कपल ने एक साथ मारिजुआना पिया था. इसके बाद महिला ने खुद को भी चाकू मार लिया था. पुलिस जब क्राइम सीन पर पहुंची थी तो उन्हें वहां चाड ओ’मेलिया खून से लथपथ अवस्था में मिला था वो वही ब्रायन स्पेज्चर ने “अपने हाथों में चाकू पकड़ रखा था.”
इसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. मारिजुआना पीने से ब्रायन स्पेजचर की दिमागी हालत बिगड़ गई थी.
कोर्ट के द्वारा ब्रायन स्पेजचर को रिहा किए जाने के फैसले से चाड ओ’मेलिया को झटका लगा है. झटका इसलिए भी लगा है क्योंकि ब्रायन पर दोष सिद्ध हो गया है पर वो जेल नहीं जाएगी.
जब पुलिस ने महिला से चाकू लेने की कोशिश की थी तो उसने चाकू अपने गले में घोप लिया था. मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने ओ’मेलिया को (घटनास्थल पर ही) मृत घोषित कर दिया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क