लोग चिल्लाते रह गए, महिला ने पानी की टंकी से लगा दी छलांग और फिर…,VIDEO

वीडियो से ली गई तस्वीर (स्क्रीनग्रैब)
कानपुर | एक महिला के पानी की टंकी से छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यह वीडियो यूपी के कानपुर से हैं.
जानकारी के मुताबिक, महिला अवसाद में थी. वह अपने पति की मौत से बेहद परेशान थी. बताया जा रहा है कि महिला के पति का दो महीने पहले निधन हो गया था.
वीडियो में महिला पानी की टंकी से लटकी हुई नजर आ रही है. वहीं नीचे मौजूद लोगों की भीड़ महिला को बचाने की बात करती सुनाई दे रही है. तभी देखते ही देखते महिला पानी की टंकी से नीचे छलांग लगा देती है. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घायल महिला को पुलिस ने स्थानीय पार्षद व इलाकाई लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
कानपुर- डिप्रेशन की शिकार महिला पानी की टंकी से कूदी, टंकी पर चढ़ने के बाद पार्षद विनोद गुप्ता ने समझाया, घायल महिला को पार्षद ने अस्पताल में कराया भर्ती, काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की घटना.#Kanpur pic.twitter.com/kF1ghF0yKT
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 11, 2025
इस घटना पर जानाकरी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, स्वरूप नगर, इन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 11 जुलाई 2025 सुबह करीब 7 बजे विजय नगर के अम्बेडकर नगर की रहने वाली एक महिला जिनका की नाम नैना था, (पत्नी स्व. शुभम) थाना काकादेव क्षेत्रान्तर्गत शास्त्रीनगर स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गईं और वहां से उन्होंने छलांग लगा दी. महिला को घायल अवस्था में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिजनों का कहना है कि मृतक नैना के पति शुभम का दो माह पहले निधन हो गया था जिसके कारण वह लगातार अवसाद में थीं. इस प्रकरण की थाना काकादेव द्वारा जांच की जा रही है. प्राप्त तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क