ब्रा की पैडिंग में महिला यात्री ने छुपाया 17.5 लाख का सोना, पकड़ी गई

बेंगलुरु एयरपोर्ट

The Hindi Post

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से 17.5 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. वही एक पुरुष यात्री से 44.4 लाख रूपए कीमत का सोना बरामद किया गया. यह तस्करी करके यहां लाया गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला यात्री ने सोने को अपनी ब्रा की पैडिंग में छुपाया हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्रा खास तरह से सिली गई थी ताकि सोने को आसानी से छुपाया जा सके.

महिला के साथ-साथ एक पुरुष यात्री को भी पकड़ा गया जिसने 44.4 लाख रूपए कीमत का सोना अपने अंडर पैंट (अंडरवियर) में छुपाया हुआ था.

महिला यात्री दुबई से यहां पहुंची थी और पुरुष यात्री अबू धाबी से बेंगलुरु आया था. बेंगलुरु कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आठ अक्टूबर की सुबह दुबई से यहां आई थी.

एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों को इस महिला यात्री पर कुछ शक हुआ. महिला अधिकारियों ने उसे घेर लिया और उससे कुछ प्रश्न किए. अधिकारियों ने पाया कि महिला कुछ घबराई हुई है और उसने सवालों के जवाब भी ठीक से नहीं दिए.

इसके बाद महिला कि तलाशी ली गई. महिला अधिकारियों ने यात्री की ब्रा ले ली और उसकी जांच की. जांच के दौरान, ब्रा की पैडिंग में से 348 ग्राम गोल्ड पेस्ट निकली.

इसी तरह से पुरुष यात्री के पास से 866 ग्राम गोल्ड पेस्ट मिली. उस पर तस्करी और सीमा शुल्क चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!