महिला ने पति को जान से मरवाने के लिए कटवाया उसका गुप्तांग, गिरफ्तार
बेंगलुरु | बेंगलुरु से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पति की हत्या करने के लिए उसका गुप्तांग कटवा दिया. इस काम को महिला के प्रेमी ने अंजाम दिया.
इस मामले की जांच कर रही येलहंका पुलिस ने महिला जिसका नाम श्वेता है और उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर के रहने वाले है. आरोपी (सुरेश) ने 21 अक्टूबर को चंद्रू की अपने ही आवास पर हत्या कर दी थी.
पुलिस के अनुसार श्वेता, चंद्रू की रिश्तेदार है. परिवार के वरिष्ठ लोगों ने दोनों की शादी करवा दी थी जबकि दोनों की उम्र में 18 साल का अंतर है.
शादी के बाद चंद्रू, श्वेता को हिंदुपुर में छोड़कर बेंगलुरु आ गया था. श्वेता शादी के पहले से ही अपने कॉलेज के सीनियर सुरेश से रिलेशन में थी और शादी (श्वेता और चंद्रु) के बाद भी दोनों ने अफेयर जारी रखा.
इसी बीच श्वेता का रिश्तेदार लोकेश भी उससे (श्वेता) प्यार करने लगा और एक दिन उसने अपनी भावनाएं उससे (श्वेता) जाहिर कर दी. श्वेता ने अपने पति चंद्रु से अपना अफेयर (सुरेश के साथ) तो छुपा लिया था पर लोकेश के बारे में बता दिया था. श्वेता ने आरोप लगाया कि लोकेश उसे परेशान कर रहा था. इसके बाद, श्वेता के पति चंद्रु ने लोकेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
इस घटना के बाद चंद्रू अपनी पत्नी श्वेता को येलहंका ले आया था. वही दूसरी तरफ, श्वेता का बॉयफ्रेंड सुरेश उसे (श्वेता) मैसेज करता रहा. दोनों के बीच संपर्क बना रहा. श्वेता, को इस अफेयर को चलाना मुश्किल लग रहा था. उसने सुरेश से कहा कि वह चंद्रु को रास्ते से हटा दे.
21 अक्टूबर को जब चंद्रू घर लौटा, तो श्वेता उसे छत पर ले गई, जहां सुरेश पहले से ही घात लगाए बैठा था. सुरेश ने चंद्रु पर हमला कर दिया.
पुलिस का कहना है कि श्वेता ने चंद्रू को मारने के लिए सुरेश को एक लट्ठ दिया था. साथ ही उसने सुरेश को एक चाकू भी दिया था. इस चाकू से सुरेश ने चंद्रु का गुप्तांग काट दिया था. इससे उसकी मौत हो गई.
चंद्रू को मारने के बाद, श्वेता ने दावा किया कि वह (चंद्रू) घर लौट कर ही नहीं आया था.
जब चंद्रू नहीं मिला तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और अंत में उसे ढूंढ निकाला. चंद्रु घर की छत पर लहूलुहान हालत में मिला.
श्वेता ने अपने नाटक जारी रखा. उसने पुलिस को कहा कि चंद्रु को क्या हुआ है इसके बारे में वो कुछ नहीं जानती है. पुलिस ने कहा कि यह हत्या का मामला है. पुलिस ने कहा कि उसको श्वेता पर संदेह हुआ क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी.
जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का दोष लोकेश पर मढ़ दिया. श्वेता ने पुलिस को बताया कि लोकेश एक साल से फोन कर उसे परेशान कर रहा था. हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि लोकेश ने उसे कोई कॉल नहीं की थी.
पुलिस ने यह जानकारी जुटाई कि श्वेता के मोबाइल पर सुरेश ने चंद्रु की हत्या वाले दिन कम से कम 20 कॉल किये थे. पुलिस को यह भी पता चला कि श्वेता ने अपने घर की लोकेशन सुरेश को भेजी थी.
पुलिस ने सुरेश को आंध्र प्रदेश के पेनुगोंडा से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही श्वेता भी पकड़ी गई है. आगे की जांच जारी है.
IANS