35 साल की महिला ने की 71 साल के बुजुर्ग से शादी, फिर तलाक के बदले मांगे 1 करोड़, मिली मौत

सांकेतिक फोटो: (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

दिल्ली के पॉश रजौरी गार्डन इलाके से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां फ्लैट के अंदर 35 साल की एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने महिला के पति 71 वर्षीय एसके गुप्ता, उनके बेटे अमित (45) और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स – विपिन सेठी उर्फ काका और हिमांशु उर्फ बल्ली को महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. विपिन और हिमांशु – न्यू महावीर नगर के रहने वाले हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें सुभाष नगर के राजौरी गार्डन इलाके में एक 35 वर्षीय महिला मृत मिली. उस पर चाकू से कई वार किए गए थे. पूछताछ में पता चला कि महिला की शादी नवंबर 2022 में एसके गुप्ता से हुई थी. गुप्ता का बेटा अमित, जो दिव्यांग है, घटना के समय मौजूद था.”

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.” उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि जांच के दौरान विपिन और हिमांशु – को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि यह सुपारी लेकर हत्या करने का मामला है.

डीसीपी ने कहा, “विपिन और हिमांशु से पूछताछ के बाद गुप्ता और उनके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. विपिन, अमित को अस्पताल ले जाया करता था. इस तरह से गुप्ता और विपिन आपस में संपर्क में आए. गुप्ता और उनके पुत्र ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए विपिन से मदद मांगी थी. इस हत्या को अंजाम देने के लिए डील 10 लाख रुपये में तय हुई थी. इसमें से 2.40 लाख रुपये की पेमेंट पहले ही कर दी गई थी.”

पूछताछ के दौरान पता चला कि गुप्ता ने मृतका से इस मकसद से शादी की थी कि वह उनके बेटे अमित की देखभाल करेगी. लेकिन गुप्ता और महिला के नहीं पटी. दोनों में झगड़े होने लगे. गुप्ता ने महिला से तलाक मांगा. पर वो तलाक देने के लिए पैसे की मांग कर रही थी.

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. इस कारण से गुप्ता किसी भी कीमत पर इस महिला से छुटकारा पाना चाहते थे पर वो उसे 1 करोड़ रुपये देने को तैयार नहीं थे. महिला एक करोड़ रूपए की मांग कर रही थी. इसलिए महिला को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई गई थी.”

आरोपियों की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त फोन, खून से सने कपड़े और अपराध में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!