महिला कांस्टेबल ने यूनिफार्म में रिकॉर्ड किया वीडियो और सोशल मीडिया पर कर दिया पोस्ट, हुई लाइन हाजिर
आगरा (उप्र) | पुलिस कर्मियों के लिए जारी नई सोशल मीडिया पोलिसी को धता बताते हुए आगरा में तैनात में एक महिला पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील (शार्ट वीडियो) पोस्ट कर दी. इस रील के बैकग्राउंड में गाना भी चल रहा है.
महिला पुलिसकर्मी ने यह रील यूनिफार्म पहने हुए ही रिकॉर्ड की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. उनकी यह रील, कुछ ही समय में वायरल हो गई.
17 सेकेंड के वायरल रील का संज्ञान लेते हुए 2018 बैच की कांस्टेबल को किरावली थाने पर ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है.
#आगरा
वर्दी में रील बनाने पर महिला सिपाही लाइन हाजिर,
महिला पुलिसकर्मी को CP ने किया लाइन हाजिर,
महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश,
आगरा में #किरावली थाने का मामला@PMOIndia @PMAYUrban @CMOfficeUP @Uppolice #ufotwitter #NelisaMsila pic.twitter.com/ifnSB6IL7B— Journalist Amit kumar ‘देव’ (@AmitKum995) February 12, 2023
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने कहा कि मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में पुलिसकर्मियों के लिए सोशल मीडिया नीति लागु की है जिसके तहत ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
आईएएनएस