भारत में एक दिन में कोरोना से 4,529 लोगों की मौत, एक और गंभीर रिकॉर्ड

0
533
Photo | IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत ने 24 घंटे में कोविड से 4,529 लोगों की मौत हो गई जो अबतक सबसे ज्यादा है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के कुल 2,67,533 नए मामले सामने आए।

मंगलवार को, भारत में 2.63 लाख ताजा मामले दर्ज किए गए, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम है।

ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख के नीचे आए।

7 मई को, देश ने अपने अब तक के उच्चतम 4,14,188 मामले दर्ज किए थे।

जबकि महाराष्ट्र अब तक की सबसे अधिक मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सबसे अधिक मामलों के लिए पश्चिमी राज्य कर्नाटक से आगे निकल गया है।

भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,54,96,330 है, जिसमें 32,26,719 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से अब तक 2,83,248 लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,58,09,302 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 13,12,155 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 18 मई तक 32,03,01,177 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 20,08,296 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post