क्यों हुई बांग्लादेशी सांसद की भारत में हत्या? खुलने लगी परते

बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बुधवार को कहा था कि (बांग्लादेशी) सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा था कि अनवारुल अजीम का शव नहीं मिला है.

असदुज्जमां खान ने मीडिया को यह बताया था कि अनवारुल अजीम की हत्या में तीन बांग्लादेशियों का हाथ है.

अब इस हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाने में बंगाल पुलिस लगी हुई है.

‘द डेली स्टार’ ने बांग्लादेश की खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि अनवारुल अजीम और मोहम्मद अख्तरुज्जमां नामक शख्स संभवतः कोलकाता में सोने का अवैध कारोबार (गोल्ड स्मगलिंग) चलाते थे. अखबार के अनुसार, मोहम्मद अख्तरुज्जमां बांग्लादेशी-अमेरिकी नागरिक है.

सूत्रों के मुताबिक, व्यापारिक मामलों को लेकर अनवारुल अजीम और मोहम्मद अख्तरुज्जमां के बीच मतभेद हो गए थे. अखबार ने रिपोर्ट किया कि इस बात के सबूत मिले हैं कि अख्तरुज्जमां ने अजीम की हत्या के लिए अमानुल्लाह नामक व्यक्ति को काम पर रखा था. अमानुल्लाह को मंगलवार रात को ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद अमानुल्लाह ने मुस्तफिजुर और फैसल नामक दो अन्य लोगों को अपने साथ जोड़ा.

‘द डेली स्टार’ के अनुसार – अमानुल्लाह, मुस्तफिजुर और फैसल ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने सांसद की हत्या उस फ्लैट में की थी जिसे उन्होंने किराए पर लिया था. फिर शव को टुकड़ों में काटा गया और दो सूटकेसों में भरकर एक भारतीय नागरिक को सौंप दिया गया. इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया.

शव के टुकड़े करने का मकसद था कि आसानी से उन्हें ठिकाने लगाया जा सके. फिलहाल बंगाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!