“…आप ऐसी जगह क्यों जाते हो जहां आपकी बहन बेटी की इज्जत लूटी जाए .. जहां आपका कत्ल कर दिया जाए…”, मंदिर जाने को लेकर बोले AAP विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम फिर विवादों में घिर गए है. दरअसल, उनके एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. BJP ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
दिल्ली के सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने सोनीपत के गांव लहराड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी चीजों में भरोसा मत करो जो चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हों.
राजेंद्र पाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, “आप ऐसी चीजों पर भरोसा मत करो जो आपको नुकसान पहुंचाती हो. एक बात बताइए कि अगर कहीं मंदिर में जाने से हमारे लोगों की हत्या होती हो, अगर कहीं मूर्ति छू लेने से हमारे युवाओं से हत्या हो गई हो, तो आप ऐसी जगह क्यों जाते हो जहां आपका अपमान हो .. जहां आपकी बहन बेटी की इज्जत लूटी जाए .. जहां आपका कत्ल कर दिया जाए .. जहां अपमान हो वहां जाना बंद कर दो .”
“Dalit women are raped in Temples”
“Dalits are killed in Temples”
“Stop going to Temples”AAP MLA Rajendra Pal Gautam again abuses Hindus and Temples again.
Why has @ArvindKejriwal still not removed him from Party? Does he support this view? pic.twitter.com/FJKabsNACl
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 6, 2023
आम आदमी पार्टी के विधायक के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, “…मंदिरों में दलितों को मारा जाता है .. आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर मंदिरों और हिंदुओं को गाली दी .. इससे पहले, 10,000 लोगों के सामूहिक धर्मांतरण के दौरान, वह लोगों को हिंदू धर्म और हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ दिला रहे थे .. कट्टर “हनुमान भक्त” केजरीवाल ने बार-बार हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए उन पर कार्रवाई कर उन्हे अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला ?”
“मंदिरों में जाना बंद करो”
“मंदिरों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है”
“मंदिरों में दलितों को मारा जाता है”
आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर मंदिरों और हिंदुओं को गाली दी
इससे पहले, 10,000 लोगों के सामूहिक धर्मांतरण के दौरान, वह लोगों को हिंदू धर्म और हिंदू देवताओं… pic.twitter.com/4HVkBTnGEp
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) December 6, 2023
आपको बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम ने धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. जिसके बाद खूब बवाल मचा था. CM अरविंद केजरीवाल राजेंद्र गौतम से काफी नाराज थे. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. बाद में उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क