पेशाब मिला के आटा क्यों गूंथती थी मेड? बताया कारण

The Hindi Post

यूपी के गाजियाबाद से बुधवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसको जानकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, एक मेड (घरेलू सहायिका) पर आरोप हैं कि वह आटे में स्वयं का पेशाब मिला के आटे को गूंथती थी. मेड ऐसा एक परिवार के घर पर करती थी जहां उसे काम पर रखा गया था. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने FIR दर्ज कर मेड को गिरफ्तार कर लिया.

अब वो कारण सामने आया हैं जिससे यह पता चलता हैं कि मेड ऐसा गंदा काम क्यों करती थी. मेड ने बताया कि घर के मालिक उसे छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाते थे. इससे उसे बहुत बुरा लगता था. उसने कहा, “यही वजह है कि मैंने कई बार पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाई”.

फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस उससे आगे की पूछताछ करेगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!