जब जेल में थे केजरीवाल तब क्यों नहीं दिया था इस्तीफा? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताई इसके पीछे की वजह
तिहाड़ जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहली बार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान, उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया कि उन्होंने जेल में रहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया.
मुख्यमंत्री ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ये लोग पूछते है कि केजरीवाल जब जेल में था तब इसने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के जनतंत्र को बचाना चाहता था. इन्होंने (भाजपा) इतने फॉर्मूले बना रखे है – MLA तोड़ दो, पार्टियां तोड़ दो, विधायक खरीद लो, डरा दो… अब एक और फार्मूला इन्होंने बनाया है.. जहां-जहां यह चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके उसको गिरफ्तार कर लो, उसकी सरकार गिरा दो. अगर मैं इस्तीफा दे देता जैसे हेमंत सोरेन साहब ने दिया था .. इन्होंने सिद्धारमैया साहब (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) पर भी अभी केस किया है .. ये विपक्ष के एक-एक मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते और सब पर फर्जी केस करके जेल में डाल देते.. इनकी सरकार गिरा देते..”
केजरीवाल ने आगे कहा, “अभी 10 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था केंद्र सरकार से कि जेल के अंदर से सरकार क्यों नहीं चल सकती… तो जेल के अंदर से सरकार चल सकती है.. साबित कर दिया मैंने. मैं सभी गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़ कर विनती करना चाहता हूं कि अब अगर प्रधानमंत्री जी हिम्मत करे आप पर फर्जी केस करके जेल में डाले तो आप इस्तीफा मत देना. ऐसा नहीं है कि हम मुख्यमंत्री पद के लिए लालची है .. हमारे लिए हमारा देश और संविधान जरुरी है. इतनी भारी बहुमत से जीती हुई (दिल्ली) सरकार .. आप पकड़ कर जेल में डालते हो और फिर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे. अब हमने इन्हें यह भी बता दिया है कि जेल से कैसे चलती है सरकार.”
मैंने जेल जाने पर इस्तीफ़ा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं जनतंत्र को बचाना चाहता था।
अगर मैं जेल से इस्तीफ़ा दे देता तो ये विपक्ष के सभी मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर सरकार गिरा देते।
मेरी विपक्ष के सभी मुख्यमंत्रियों से विनती है कि अगर ये आपको जेल में डाले तो इस्तीफ़ा मत देना… pic.twitter.com/wCVQSU2Ycb
— AAP (@AamAadmiParty) September 15, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क