मध्य प्रदेश के जिस जिले में हुआ था पेशाब कांड वहां कौन जीता

पेशाब कांड के पीड़ित का CM शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोकर स्वागत किया था (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

इस साल जुलाई महीने में एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्रवेश शुक्‍ला नाम का युवक शराब के नशे में सिगरेट पीते हुए आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करता नजर आया था. यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले से वायरल हुआ था. दरअसल, यह मामला सीधी जिले का है.

प्रवेश शुक्‍ला के संबंध में कहा गया था कि वह सीधी जिले के विधायक केदारनाथ शुक्‍ला का करीबी था. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्‍ला को उसके गांव कुबरी के पास से गिरफ्तार किया था. पेशाब कांड के पीड़ित का CM शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोकर स्वागत किया गया था. पर इस मामले को लेकर सरकार की खूब आलोचना हुई थी. पेशाब कांड के आरोपी के घर का एक हिस्सा भी ढहा दिया गया था.

Riti Pathak MP (1)

अब आपको बताते है कि सीधी से कौन जीता है – बीजेपी प्रत्याशी या कांग्रेस कैंडिडेट. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सीधी सीट से सांसद रीति पाठक जीती है. उन्होंने कांग्रेस के ज्ञान सिंह को 35418 वोटों के अंतर से हरा दिया है. दरअसल, सीधी से भाजपा ने सांसद निति पाठक को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने सीट जीत कर पार्टी को निराश भी नहीं किया

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!