कौन था वो शख्स जो नरेंद्र मोदी से तू करके करता था बात, पीएम ने बताया

The Hindi Post

हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. इस प्रोग्राम के होस्ट थे जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ. इस पॉडकास्ट में निखिल ने पीएम मोदी से ढेरों प्रश्न किए और उन्होंने इनके जवाब दिए.

इस पॉडकास्ट के दौरान, पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही घर छोड़ दिया था. दरअसल, बचपन के दोस्तों पर उनसे एक सवाल पुछा गया था. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “मैंने बचपन में बहुत कम उम्र में घर छोड़ दिया था इसलिए किसी से कोई संपर्क नहीं रहा और न ही कोई लेना-देना. लेकिन जब मैं सीएम बना तो मेरे मन में कुछ इच्छाएं जगीं कि क्लास के जितने भी दोस्त हैं, सबको मैं सीएम हाउस में बुलाऊंगा. इसके पीछे का कारण यह था कि मैं नहीं चाहता था कि किसी को ऐसे लगे कि सीएम बनने पर बहुत तीस मारखां बन गया हूं. मैं वो ही हूं जो सालों पहले गांव छोड़कर गया था. उस पल को मैं जीना चाहता था.”

उन्होंने आगे कहा, ”मैंने सबको बुलाया और रात में खाना वगैरह खाया और गपशप मारे. पुरानी बातें याद की लेकिन मुझे बहुत आनंद नहीं आया, क्योंकि मैं दोस्त खोज रहा था, लेकिन उनको मुख्यमंत्री नजर आता था. खाई मिटी नहीं और मेरे जीवन में तू कहने वाला कोई बचा ही नहीं. अभी भी सबसे संपर्क है, लेकिन वे बहुत सम्मान से मुझे देखते हैं. एक टीचर थे रासबिहारी मणियाल, वे मुझे चिट्ठी लिखते थे, जिसमें मुझे तू कहते थे. कुछ साल पहले उनका निधन हो गया और अब वो भी नहीं है.”

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!