कौन था वो शख्स जिसने फेसबुक लाइव के दौरान शिव सेना (UBT) नेता की कर दी थी हत्या और फिर खुद को भी मार ली थी गोली

शिव सेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर जिनकी गुरुवार को हत्या कर दी गई थी (फाइल)

The Hindi Post

गुरुवार (8 फरवरी) को मुंबई के दहिसर इलाके में मौरिस नोरोन्हा ने शिव सेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब मोरिस ने अभिषेक को गोली मारी उस समय वे फेसबुक लाइव कर रहे थे.

यह फेसबुक लाइव इसलिए किया जा रहा था ताकि स्थानीय लोगों को बताया जा सके कि मोरिस और अभिषेक ने अपने बीच की दुश्मनी खत्म करके हाथ मिला लिया है.

बता दे कि मौरिस नोरोन्हा ने खुद पर बंदूक तानने से पहले अभिषेक घोसालकर पर तीन गोलियां चलाई थी.

फेसबुक लाइव के दौरान मौरिस नोरोन्हा द्वारा अभिषेक (जो उद्धव ठाकरे गुट के नेता था) को गोली मारी गई थी जो उनके पेट और कंधे में लगी थी. अभिषेक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

मुंबई के बोरीवली में ‘मौरिस भाई’ के नाम से मशहूर मौरिस नोरोन्हा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को एक पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता, एक परोपकारी और एक कोविड-19 योद्धा बताया था. इंस्टाग्राम पर उसने खुद को “और सबसे बढ़कर, एक इंसान” भी लिखा हुआ था.

मॉरीस नोरोन्हा की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 29 जनवरी को की गई थी. इसमें उसने लिखा था, “आप ऐसे व्यक्ति को नहीं हरा सकते जो दर्द, हानि, अनादर, दिल टूटने और अस्वीकृति की परवाह नहीं करता है.”

स्थानीय लोगों के अनुसार, मौरिस नोरोन्हा और शिव सेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर के बीच रजनीतिक प्रतिद्वंदिता थी. दोनों मुंबई के वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!