कौन है सैम बॉम्बे जिन पर है अपनी पत्नी पूनम पांडेय से मारपीट करने का आरोप

Photo: Instagram

The Hindi Post

कौन है सैम बॉम्बे जिनको अपनी पत्नी पूनम पांडेय के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सैम बॉम्बे का पूरा नाम है सैम अहमद बॉम्बे। वह प्रोड्यूसर, डायरेक्टर है। अमर उजाला  की खबर के अनुसार, सैम बॉम्बे की उम्र 37 साल है और उनकी पहली शादी से दो बच्चे है। पूनम से सैम की दूसरी शादी है। उनका जन्म संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। वो फिलहाल मुंबई में रहते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह नामचीन सितारों के साथ अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके है। इनमे से कुछ नाम है दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूनम से सैम की शादी सितंबर 2020 में हुई। दोनों ने अपनी शादी को बहुत सीक्रेट रखा था। इनके फैंस को भी शादी का तब पता चला जब पूनम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे साझा की।

इंस्टाग्राम पर पूनम अक्सर सैम के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रही है जिनको उनके फैंस भी पसंद करते थे।

पर इस बार मामला गंभीर है क्योंकि सैम पुलिस की गिरफ्त में है। उनपर उनकी पत्नी पूनम पांडेय ने लगाया है मारपीट करने का आरोप।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम को सर, आंख में चोट आई है और उनको अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम और पूनम की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। दोनों ने 2 साल से ज़्यादा समय तक डेट किया था, जिसके बाद उन्होंने शादी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!