कौन है वो दो अमेरिकी सांसद जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का बहिष्कार करने का किया है एलान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कुछ कार्यक्रमों में वो शामिल हो भी चुके है.
सबसे खास कार्यक्रम होगा PM मोदी का संबोधन. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के सयुंक्त सत्र को 22 जून को संबोधित करेंगे.
PM मोदी के इस संबोधन का अमेरिका की दो महिला सांसदों ने बहिष्कार करने का एलान किया है.
ये दोनों सांसद है – इल्हान उमर और रशिदा तलैब. दोनों ने भारत में अल्पसंख्यकों के शोषण का आरोप लगाया है. दोनों सांसदों ने ट्विटर पर यह एलान किया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का बहिष्कार करेंगी.
Prime Minister Modi’s government has repressed religious minorities, emboldened violent Hindu nationalist groups, and targeted journalists/human rights advocates with impunity.
I will NOT be attending Modi’s speech.
— Ilhan Omar (@IlhanMN) June 20, 2023
इल्हान अब्दुल्लाही उमर एक सोमाली-अमेरिकी राजनेता है. उनका जन्म सोमालिया में हुआ था. गृह युद्ध के कारण उनका परिवार सोमालिया छोड़ कर केन्या आ गया था. बाद में उनका परिवार अमेरिका आ गया था. वह 2019 में मिनेसोटा से सांसद चुनी गई. इल्हान अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य है.
इल्हान उमर की भारत विरोधी होने की पहचान है. वो पिछले साल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भी गई थी. भारत ने उनके दौरे पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद अमेरिकी सरकार ने इल्हान के दौरे से खुद का किनारा कर लिया था.
रशिदा तलैब मिशिगन से सांसद है. वो फिलिस्तीनी मूल की है. रशिदा 2008 में मिशिगन की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई थी. 46 वर्षीय रशीदा 2019 में मिशिगन की सांसद चुनी गई.
It’s shameful that Modi has been given a platform at our nation’s capital—his long history of human rights abuses, anti-democratic actions, targeting Muslims & religious minorities, and censoring journalists is unacceptable.
I will be boycotting Modi’s joint address to Congress.
— Congresswoman Rashida Tlaib (@RepRashida) June 20, 2023
फिलहाल, प्रधानमंत्री मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, अमेरिकी संसद के सयुंक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसका हर अमेरिकी के साथ-साथ भारतीयों को भी इंतजार है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क