अरविंद केजरीवाल ने कौन सी तीन किताबें जेल में ले जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी?

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस (फाइल)

The Hindi Post

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार (01 अप्रैल) को पेश किया गया.

राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कोर्ट के आदेश के अनुसार, केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. इस दौरान, उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा.

कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान, केजरीवाल के वकीलों ने (कोर्ट से) आग्रह किया कि उन्हें (अरविंद केजरीवाल) तीन किताबें – भगवद गीता, रामायण और ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ (How Prime Ministers Decide), साथ लेकर (जेल में लेकर जाने दिए जाए) जाने दिए जाए. इसको लेकर वकीलों ने एक एप्लीकेशन कोर्ट के समक्ष दायर की है.

कोर्ट में CM केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता पेश हुए वही ED की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू उपस्थित रहे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!