कौन सा गुट है असली शिव सेना – उद्धव गुट या शिंदे गुट – महाराष्ट्र विधान सभा स्पीकर ने सुनाया फैसला

Photo: IANS

The Hindi Post

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को फैसला सुनाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही “असली” शिवसेना है.

उन्होंने कहा कि शिंदे गट के विधायक अयोग्य नहीं है. नार्वेकर ने कहा कि जब शिव सेना में बंटवारा हुआ था तब शिंदे के समर्थन में 37 विधायक थे. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नियमानुसार पार्टी के नेता बने.

नार्वेकर ने भरत गोगावले की व्हिप के रूप में नियुक्ति को वैध ठहराया. उन्होंने कहा कि जब सुनील प्रभु को चीफ व्हिप नियुक्त किया गया था तब पार्टी (शिव सेना) का विभाजन हो चुका था. उन्होंने कहा कि सुनील प्रभु को विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं था.

स्पीकर द्वारा सुनाए गए इन फैसलों से निश्चित ही उद्धव गट को झटका लगेगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!