इजराइल को किन देशों का मिला साथ और कौन से देश है हमास के समर्थन में?
इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा दिए गए हमले पर दुनियाभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. भारत समेत कई बड़े देशों ने इजराइल का समर्थन किया है. फ्रांस, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों ने इजराइल के पक्ष में आवाज उठाई है.
ईरान, कतर, पाकिस्तान ने हमास का समर्थन किया है और इजराइल को कठघरे में खड़ा किया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इजरायल के राष्ट्रपति हर्ज़ोग और प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं गाजा द्वारा इजरायल, उसके सैनिकों और उसके लोगों पर किए गए हमलों की निंदा करता हूं. फ्रांस इजरायल और इजरायलियों के साथ एकजुटता से खड़ा है. उनकी सुरक्षा और खुद की रक्षा करने के उनके अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है.”
I have spoken to President Herzog and Prime Minister Netanyahu.
I condemn the attacks carried out from Gaza on Israel, its soldiers and its people.
France stands in solidarity with Israel and the Israelis, committed to their security and their right to defend themselves.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) October 7, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं. इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं और इजरायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए.
I am shocked by this morning’s attacks by Hamas terrorists against Israeli citizens.
Israel has an absolute right to defend itself.
We’re in contact with Israeli authorities, and British nationals in Israel should follow travel advice.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 7, 2023
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिखा, “कनाडा इजरायल के खिलाफ मौजूदा आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है. हिंसा के ये कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. हम इजरायल के साथ खड़े हैं और उसके अपनी रक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं. हमारी संवेदनाएं इससे प्रभावित हर किसी के साथ हैं. नागरिक जीवन की रक्षा की जानी चाहिए.”
Canada strongly condemns the current terrorist attacks against Israel. These acts of violence are completely unacceptable. We stand with Israel and fully support its right to defend itself. Our thoughts are with everyone affected by this. Civilian life must be protected.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 7, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क