PM मोदी जब भी जापान जाते हैं, भारत में नोटबंदी होती है: कांग्रेस
बेंगलुरू | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह (नरेंद्र मोदी) जब भी जापान जाते हैं भारत में नोटबंदी लागू कर देते हैं.
खड़गे ने यह बात कांटीरवा स्टेडियम (कर्नाटक) में कही. वो कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी जापान गए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के बैंक नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बार, उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
उन्होंने कहा, “इस सब से देश को कोई फायदा नहीं होगा. बल्कि देश को नुकसान होगा. प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करते रहना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, “कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी.”
शनिवार को सिद्दारमैया और डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इन दोनों के साथ आठ विधायकों ने भी पद की शपथ ली.
आईएएनएस