यूपी की 9 सीटों पर कब होगा उपचुनाव, तारीखों का हुआ एलान

Photo: IANS

The Hindi Post

महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभाओं के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया हैं. इसी के साथ 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. इनमें उत्तर प्रदेश की भी 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वैसे यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होना हैं पर मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान नहीं हुआ है. मिल्कीपुर में बाद में चुनाव होगा.

क्या बताया चुनाव आयोग ने?

चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा. वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा. इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे भी जारी किए जाएंगे.

बता दे कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना हैं. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!