गांव की सड़के पानी में डूबी तो नाव से बारात, डीजे, बाजा लेकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, देखने को उमड़ी भीड़, VIDEO

बाराबंकी | देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इसके चलते नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. इस कारण तलहटी में बसे गांवों में पानी भर गया है. ऐसे में शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर गाजे बाजे के साथ नाव में सवार होकर पहुंचा. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. नाव से शादी करने पहुंचा दूल्हा चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल, सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तलहटी में बसे गांवों में पानी भर गया है. तटबंध के अंदर बने मकानों में पानी घुस गया है. यहां के लोगों ने पलायन कर ऊंचे स्थानों पर शरण ली है. किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें भी जलमग्न हो गई हैं.
बाढ़ आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में किसी के घर में शादी है तो किसी के घर में कोई दूसरा आयोजन है. लेकिन बाढ़ के चलते लोग तरह तरह के जतन कर रहे हैं.
अनोखी शादी का यह मामला बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसी बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लोपुर द्वितीय में माधव पुरवा के रहने वाले राम आसरे की बेटी की शादी होनी थी. सूरतगंज ब्लॉक के सैलक गांव से राघवराम की बारात आनी थी लेकिन गांव को जाने के लिए रास्ता नहीं था.
Barabanki, UP: Due to rising water levels of the Sarayu River in Barabanki, several villages are flooded, forcing people to seek shelter on higher ground. Homes within embankments are inundated, causing extensive damage to crops. Despite the flood crisis, weddings and events… pic.twitter.com/k6z7VUJXLk
— IANS (@ians_india) July 11, 2024
सड़क मार्ग न होने पर दूल्हा राघवराम दुल्हनिया लेने के लिए डीजे, बाजा और बराती लेकर नाव से निकल पड़ा. वह नाव से बारात लेकर शादी करने के लिए लड़की के गांव पहुंच गया. नाव सवार दूल्हे को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. क्षेत्र में नाव सवार बारातियों की खूब चर्चा हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान 106.70 से 47 सेंटीमीटर ऊपर है. हालांकि, मंगलवार रात से जलस्तर घट रहा है. नेपाल के गिरजा व शारदा बैराज से मंगलवार को चार लाख तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिससे सरयू नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया. इससे नदी के किनारे बसे गांव में पानी भर गया है. लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर अपना ठिकाना बनाया है.
आईएएनएस