जब अपने सबसे असाधारण मित्र के साथ तैरने गईं कैटरीना

Katrina Kaif Insta_800x446

Image: Instagram

The Hindi Post

मुंबई | विश्व महासागर दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को समंदर की गहराई में अपने सबसे असाधारण मित्र के साथ तैराकी करने की याद आई। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें एक व्हेल के साथ तैराकी का आनंद लेते देखा जा सकता है।
इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, “समंदर में अपने सबसे असाधारण मित्र के साथ बिताया गया एक खूबसूरत दिन।”

https://www.instagram.com/p/CBLDwE-Bhez/

इसके साथ कैटरीना ने एक वेब और एक हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है।
लॉकडाउन में कैटरीना घर की सफाई से लेकर खाना पकाने तक का काम खुद से कर रही हैं, जिसकी झलकियां भी वह सोशल मीडिया के सहारे प्रशंसकों संग साझा करती रहती हैं।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह अक्षय कुमार के विपरीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगी।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!