हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट पर क्या बोले राहुल गांधी?
लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट को आधार बना के SEBI चेयरमैन, मोदी सरकार और अडानी ग्रुप को आड़े हाथों लिया है.
राहुल ने एक वीडियो शेयर कर पूछा है कि SEBI (सेबी) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर लगाए गए आरोपों के बाद यदि निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई खो देते हैं तो किसे जवाबदेह ठहराया जाएगा?
राहुल गांधी के पूछा कि सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर लगाए गए आरोपों के बाद उन्होंने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि नए और गंभीर आरोपों को देखते हुए क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले में स्वतः संज्ञान लेगा? इसके साथ ही राहुल गांधी ने सवाल किया है कि अगर निवेशकों का पैसा डूब जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा- प्रधानमंत्री मोदी, SEBI के अध्यक्ष, या गौतम अडानी?
जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की जांच का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी एक जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) जांच से डरते हैं और इसका खुलासा क्यों नहीं हो रहा है, यह अब स्पष्ट हो चुका है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क