मीटिंग के दौरान ऐसा क्या बोला नितीश कुमार ने कि नरेंद्र मोदी लगाने लगे ठहाके?, VIDEO

The Hindi Post

शुक्रवार को NDA की बैठक हुई. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में उपस्थित थे.

बैठक के दौरान बोलते हुए नितीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है. नरेंद्र मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे. हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे. जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा.

“हमारी पार्टी जनता दाल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. बहुत ही खुशी की बात है की 10 साल से यह प्रधानमंत्री है. और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे है और इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है अगली बार यह सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. जिस भी तरह यह करेंगे बहुत अच्छा है. अब हम लोगों को तो लगता है कि अगली बार आप आइएगा तो इस बार हम देखे है कि कुछ इधर-उधर जीत गया है… अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है.”

यह सब सुनते ही नरेंद्र मोदी ठहाके लगा के हंसने लगे.

नितीश कुमार ने आगे कहा, “यह सब बिना मतलब का बात बोल-बोल के क्या किया है…. ये सब कोई काम किया है. उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है. देश की कोई सेवा नहीं की. लेकिन आप ने (नरेंद्र मोदी) इतनी सेवा की है और उसके बाद इस तरह से हुआ है.. तब फिर इस बार मौका मिला है.. तो अब इस मौका के बाद आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाईश नहीं बचा है… वो सब खत्म हो जाएगा. और बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का भी सब काम हो ही जाएगा जो कुछ बचा खुचा है. अब सब मिल कर चलेंगे. हम सब आपके साथ रहेंगे… और मेरा यह ही कहना है कि आप (नरेंद्र मोदी) का काम जल्दी से जल्दी शुरू हो जाए.. शपथ गृहण हो जाए. अब आप तो इतवार को करना चाहते है हम तो चाहते है कि आज ही हो जाता (शपथ ग्रहण समारोह).”


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!