पिता की नृशंस हत्या पर क्या बोले पूर्व मंत्री मुकेश सहनी?

The Hindi Post

पटना | विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने पिता की हत्या पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इसे निषाद समाज के लिए ‘काला दिन’ बताया है. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर कहा, “मेरे पिताजी की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. यह घटना हमारे समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. हमारी आत्मा रो रही है. यह निषाद समाज के लिए काला दिवस के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह घटना हमें डरा नहीं सकती है. हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द घटना की जांच कराकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं.”

आईएएनएस से बातचीत में मुकेश सहनी के भाई संतोष कुमार सहनी ने बताया, “यह हमारे परिवार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिस तरह उन्हें मारा गया, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हम अभी ही आए हैं. अब हमारी प्रशासन से यही मांग है कि इस नृशंस वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. जांच के संबंध में समिति गठित की गई है. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. हमारे परिवार की किसी से कोई निजी दुश्मनी भी नहीं है. ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि आखिर यह किसने और क्यों किया है.”

वहीं इस हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब लोगों को पता चला कि यह वारदात हुई है. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई. प्रशासन की तरफ से अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच में लग गए. ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता का स्वभाव बहुत अच्छा था. उनकी किसी से कोई लड़ाई भी नहीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में इस तरह की घटना आज तक कभी नहीं घटी.

बता दें कि आज सुबह विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. चोरी के शक में हत्या होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लेकिन, पुलिस ने कहा कि जब तक जांच संपन्न नहीं हो जाती है, तब तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है. परिजनों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी किसी से कोई पारिवारिक दुश्मनी नहीं है. ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि आखिर इस घटना को कौन अंजाम दे सकता है. घटना पर बिहार के कई बड़े राजनेताओं ने दुख व्यक्त कर इसमें संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के संबंध में तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!