जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले पर क्या बोले फार्रुख अब्दुल्ला?
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार को हुए आतंकी हमले मे सात लोगों की मौत हो गई. इस आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक वाकया है. कई गरीब मजदूर जो अपनी कमाई के लिए कश्मीर आते हैं, उन बेचारों को इन दरिंदों ने कल शहीद कर दिया. इसके साथ ही हमारे एक डॉक्टर साहब जो लोगों की खिदमत करते हैं, वो भी अपनी जान खो बैठे. अब बताइए, मुझे कि इन दरिंदों को मिलेगा क्या? क्या वो समझते हैं कि इससे यहां पाकिस्तान बनेगा?
फारूक ने कहा कि हम कई सालों से देख रहे हैं कि वे लोग यहां आ रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि यह मामला खत्म हो. हम लोग आगे बढ़ें. हम मुश्किल हालातों से निकल सकें. मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सचमुच हिंदुस्तान से दोस्ती चाहते हैं तो यह बंद कीजिए. कश्मीर, पाकिस्तान नहीं बनेगा. नहीं बनेगा, नहीं बनेगा.
उन्होंने कहा कि हमें मेहरबानी करके इज्जत से रहने दीजिए, तरक्की करने दीजिए. कब तक आप हमले करते रहेंगे? 1947 से आपने शुरू किया. बेगुनाहों को मरवाया. क्या पाकिस्तान बना? जब यह 75 साल में पाकिस्तान नहीं बना तो आज कैसे बनेगा. अल्लाह के वास्ते अपने मुल्क की तरफ देखिए और हम लोगों को अपने खुदा के पास छोड़ दीजिए. हम अपनी तकदीर बनाना चाहते हैं. हम गरीबी को दूर करना चाहते हैं. आतंकवाद को बंद कीजिए. अगर यही चलता रहा तो हम लोग कैसे आगे बढ़ेंगे?
फार्रुख ने कहा कि बातचीत (भारत और पाकिस्तान के बीच) कैसे होगी.. आप हमारे बेगुनाह लोगों को मार डालो .. और फिर कहो बातचीत करो…
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क