तालिबान ने गर्भ निरोधकों की बिक्री पर रोक लगाई, कहा – ‘मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने की पश्चिमी देशों की साजिश’

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

काबुल | यह दावा करते हुए कि महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधक गोली का उपयोग मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने की पश्चिमी देशों की साजिश है, तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान के दो मुख्य शहरों में गर्भ निरोधकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के लोग घर-घर जा रहे है, दाइयों को धमका रहे है और मेडिकल स्टोर्स को आदेश दे रहे है कि वह जन्म नियंत्रण दवाओं और उपकरणों की हटा दे.

एक दुकान (मेडिकल स्टोर) मालिक ने कहा, “वे दो बार बंदूक लेकर मेरे स्टोर पर आए और मुझे धमकी दी कि मैं गर्भनिरोधक गोलियां बिक्री के लिए न रखूं. वे नियमित रूप से काबुल में प्रत्येक फार्मेसी की जांच कर रहे हैं. हमने प्रोडक्ट्स को बेचना बंद कर दिया है.”

एक उम्रदराज दाई, जो नाम नहीं बताना चाहती थी, उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार धमकाया गया.

उन्होंने कहा कि उन्हें एक तालिबान कमांडर ने कहा, “आपको जनसंख्या को नियंत्रित करने की पश्चिमी अवधारणा को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं हैं. यह अनावश्यक काम हैं.”

द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि काबुल और मजार-ए-शरीफ के अन्य फार्मासिस्टों ने इस बात की पुष्टि की हैं कि उन्हें जन्म नियंत्रण दवाओं के स्टॉक को नहीं रखने का आदेश दिया गया है.

काबुल में एक अन्य दुकान मालिक ने कहा, “इस महीने की शुरुआत से जन्म नियंत्रण की गोलियां और डेपो-प्रोवेरा इंजेक्शन जैसी वस्तुओं को फार्मेसी में रखने की अनुमति नहीं है और हम मौजूदा स्टॉक को बेचने से भी बहुत डरते हैं.”

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल की सड़कों पर गश्त कर रहे तालिबान लड़ाकों ने सूत्रों से कहा कि “गर्भनिरोधक उपयोग और परिवार नियोजन एक पश्चिमी एजेंडा हैं.”

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!