हत्‍या से पहले रामगोपाल मिश्रा के उखाड़े गए नाखून, लगाया गया करंट? पुल‍िस ने बताई सच्‍चाई

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

यूपी के बहराइच में बीते रविवार को रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या हो गई थी. ऐसा तब हुआ था जब मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए हिन्दू समुदाय के लोग धार्मिक जुलूस निकाल रहे थे. रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद खबरें सामने आई थी कि युवक (रामगोपाल) के साथ क्रूरता की गई थी. ऐसा कहा गया कि उसे करंट लगाया गया और उसके नाखून उखाड़ लिए गए. अब इस मामले में पुलिस ने सच्चाई बताई है.

पुलिस का दावा है कि रामगोपाल मिश्रा की मौत गोली लगने से हुई थी. उसके साथ क्रूरता की बात झूठी है. पुलिस ने कहा कि ना ही उसको करंट लगाया गया था और ना ही उसके नाखून उखड़े गए थे.

बहराइच पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा कि 13 अक्तूबर को कस्बा महाराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच में गठित घटना में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या के संदर्भ में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से गलत सूचनाओं चलाई जा रही है. मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है. इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नहीं हुई है.

पुलिस ने हिदायत देते हुए अपील की है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान ना दें. गलत सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर दावा किया जा रहा था कि रामगोपाल को करंट लगा के मारा गया था. यह भी दावा किया जा रहा था कि उसके पैर के दोनों अंगूठों के नाखून भी नोच डाले गए थे. पुलिस ने अब इस थ्योरी को  नकार दिया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!