गजब नियम: पाकिस्तानी एयरलाइंस ने केबिन क्रू से कहा – ‘अंडरगारमेंट्स जरूर पहने’ 

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

इस्लामाबाद | पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक अजीब खबर सामने आई है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने केबिन क्रू (Cabin Crew) के लिए एक नया नियम जारी किया है।  जियो न्यूज (Geo News) की रिपोर्ट के मुताबिक, PIA ने अपने एयर क्रू (Air Crew) से कहा है कि फ्लाइट में अंडरगारमेंट्स (Undergarments) पहनना जरूरी है।

PIA ने दावा किया है कि एयर अटेंडेंट (Air Attendant) ठीक से तैयार होकर नहीं आते है जिसके चलते एयरलाइन की नकारात्मक छवि बन रही है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीआईए के महाप्रबंधक आमिर बशीर ने कहा कि, “ऐसा देखा गया है कि केबिन क्रू मेंबर्स जब भी इंटरसिटी यात्रा करते है तो बहुत कैजुअल कपड़े पहनते है। सलीके से और सही कपड़े न पहनने की वजह से PIA की इमेज खराब हो रही है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

बशीर ने केबिन क्रू को ‘उचित अंडरगारमेंट्स’ के ऊपर औपचारिक सादे कपड़े पहन कर ठीक से तैयार होने के लिए कहा है।

जारी निर्देश में कहा गया, पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रूमिंग अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर समय केबिन क्रू की निगरानी करें और नियमों को न मानने वालों के खिलाफ रिपोर्ट करें।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!