VIDEO: बेंगलुरु में गिरी तीन मंजिला इमारत, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बेंगलुरु | कर्नाटक के बेंगलुरु में व्यस्त विल्सन गार्डन इलाके के पास लक्कासंद्रा में सोमवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। सौभाग्य से, इमारत में रहने वाले 50 लोगों में से अधिकांश काम करने के लिए बाहर गए थे। किसी के कोई हताहत होने की खबर नहीं है। बचाव अभियान के लिए दमकल और आपातकालीन सेवा के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। वहां रहने वाले मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश से आए थे और मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। जब इमारत गिरी, तब उनमें रहने वाले ज्यादातर लोग काम पर गए थे । चश्मदीदों ने बताया कि इमारत में मौजूद कुछ लोग इमारत के हिलने-डुलने पर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
WATCH THIS
3-storey building collapses in Lakkasandra area of Bengaluru.Occupants were safely evacuated by fire dept. No casualties reported.#Karnataka pic.twitter.com/Vlaf0vk6uN
— S K (@iam_complan_boy) September 27, 2021
स्थानीय भाजपा विधायक उदय बी गरुड़चार ने कहा कि इमारत अनधिकृत थी और नियमों के उल्लंघन में बनाई गई थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस घटना में न तो कोई घायल हुआ है और न ही कोई मारा गया है। उन्होनें कहा, मैं मौके पर जा रहा हूं। सभी मजदूर काम पर निकले थे, अगर रात में यह हादसा हुआ होता तो क्या हाल होता।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत दो साल से थोड़ी झुकी हुई थी लेकिन नगर निकाय के किसी अधिकारी ने इसकी परवाह नहीं की। उन्होंने भवन की स्थिति के बारे में हमारी शिकायतों की अनदेखी की।
आईएएनएस