हनीमून पर जा रहे थे गोवा पहुंच गए हवालात: इंडिगो फ्लाइट में पायलट को घूसा मारने वाले शख्स की कहानी, VIDEO

The Hindi Post

इंडिगो एयरलाइंस के पायलट पर हमला करने वाले 28 वर्षीय साहिल कटारिया को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी निवासी कटारिया की स्टेशनरी और खिलौने की दुकान हैं. रविवार को फ्लाइट में यह घटना हुई, तब वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहे थे.

बता दे कि फ्लाइट 13 घंटे लेट थी. फ्लाइट लेट होने के कारण शायद यात्री में हताशा में आ गए थे. ऐसा ही कुछ साहिल के साथ हुआ होगा. इसी कारण विवाद ने जन्म ले लिया.

पायलट ने कटारिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के एक फुटेज में पीले रंग की हुडी पहने हुए साहिल को पायलट की तरफ दौड़ के जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान पायलट फ्लाइट के देर से उड़ने के बारे में घोषणा कर रहा था.

घटना के वायरल वीडियो में कटारिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “चालाना है तो चला नहीं तो गेट खोल.” इस वीडियो को फ्लाइट में किसी यात्री ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

एक अन्य वायरल वीडियो में साहिल कटारिया पायलट से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!