‘वार्न क्रिकेट देख रहे थे, शराब नहीं पी रहे थे’

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

सिडनी | ऑस्ट्रेलियाई महान लेग स्पिनर शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। उनके मैनेजर ने कहा कि वह रात के खाने के लिए दोस्तों के साथ एक निर्धारित बैठक से पहले क्रिकेट देख रहे थे, जब उन्हें दौरा पड़ा। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की शनिवार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिग्गज स्पिनर के बिजनेस मैनेजर उन्हें बचाने के लिए करीब 20 मिनट तक सीपीआर करते रहे।

रिपोर्ट में कहा गया, “52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी के मैनेजर ने हेराल्ड और द एज (The Age) को बताया कि वार्न अपने दोस्त एंड्रयू से मिलने से पहले शराब नहीं पी रहे थे।”

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वार्न ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक पहले टेस्ट को टीवी पर देख रहे थे, जिसके बाद वह बेहोश पाए गए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि महान स्पिनर थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टियां मना रहे थे और अपने कमेंटिंग असाइनमेंट पर यूके की यात्रा करने वाले थे।”

उनके मैनेजर जेम्स के अनुसार, वार्न ड्रिंक्स बंद कर चुके थे, क्योंकि वह डाइटिंग कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्रिकेट के दिग्गज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “वार्न उन कुछ लोगों में से एक थे, जो महान डॉन ब्रैडमैन की असाधारण उपलब्धियों तक पहुंच सकते थे।”

मॉरिसन ने कहा, “लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए शेन इससे कहीं अधिक थे। शेन हमारे देश के सबसे महान व्यक्तियों में से एक थे। आस्ट्रेलियाई लोग उनसे प्यार करते थे। जैसे कि हम सभी उनसे करते है।”

विक्टोरियन सरकार ने घोषणा की है कि एमसीजी के ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम बदलकर एस.के.वॉर्न स्टैंड रखा गया है। वार्न ने एमसीजी में अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया था।

विक्टोरियन प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने ट्वीट किया, “एस.के. वार्न स्टैंड महान लेग स्पिनर के लिए बहुत बड़ी श्रद्धांजलि होगी।”

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली उनके निधन से बहुत दुखी हैं, साथ ही वह आश्चर्यचकित हैं कि उनके पूर्व साथी जल्द ही दुनिया से चले गए।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!