वोकल फॉर लोकल: मोदी का युवाओं से भारतीय थीम पर गेम्स बनाने की अपील

(फाइल फोटो: बीजेपी/ट्विटर)

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खिलौना कारोबार को बढ़ाने की जरूरत बताई है। उन्होंने ‘लोकल के लिए वोकल’ होने पर फिर से जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के दौरान देश की युवा प्रतिभाओं से भारतीय थीम वाले गेम्स बनाने की अपील की। मोदी ने कहा कि हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है। भारत के कुछ क्षेत्र टॉय क्लस्टर्स यानी खिलौनों के केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं। कर्नाटक के रामनगरम में चन्नापटना, आंध्र प्रदेश के कृष्णा में कोंडापल्ली, तमिलनाडु में तंजौर, असम में धुबरी, उत्तर प्रदेश का वाराणसी कई ऐसे नाम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री सात लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की है। सात लाख करोड़ रुपये का इतना बड़ा कारोबार, लेकिन भारत का हिस्सा उसमें बहुत कम है। अब आप सोचिए कि जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, परंपरा हो, विविधता हो, युवा आबादी हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतना कम होना अच्छा लगेगा क्या?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं अपने स्टार्टअप मित्रों, नए उद्यमियों से कहता हूं कि आइए मिलकर खिलौने बनाएं। अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने का समय है। आइए हम अपने युवाओं के लिए कुछ नए प्रकार के, अच्छी क्वालिटी वाले, खिलौने बनाते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल भी हों।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब कंप्यूटर और स्मार्टफोन के इस जमाने में कंप्यूटर गेम्स का भी बहुत ट्रेंड है। लेकिन, इनमें भी जितने गेम्स होते हैं, उनकी थीम भी अधिकतर बाहर की होती है। हमारे देश में इतने आइडियाज हैं, बहुत समृद्ध हमारा इतिहास रहा है, क्या हम उन पर गेम्स बना सकते हैं? मैं देश के युवा टैलेंट से कहता हूं, आप भारत में गेम्स बनाइए और भारत के भी गेम्स बनाइए। कहा भी जाता है कि चलो, खेल शुरू करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐप इनोवेशन चैलेंज में हमारे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। करीब सात हजार एंट्रीज आईं।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!