आउट होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली, देखें VIDEO
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 पर ही सिमट गई. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए केवल 145 रनों का लक्ष्य मिला है. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. टीम इंडिया को जीतने के लिए अब भी 100 रनों की आवश्यकता है और उसके पास अब 6 विकेट बचे है.
शनिवार को जब विराट कोहली आउट हो गए तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया. इसके बाद, कोहली बांग्लादेशी प्लेयर से भिड़ गए. बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन ने बीच-बचाव किया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Can’t score
Can’t field
Fight for useless reasons 100%
Clown kohli for you pic.twitter.com/oYFLgVSMmk— Antimonitor77 (@antimonitor77) December 24, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क