The Hindi Post
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में यह टाइम लोगों के एंजॉय करने का है. शादी में बुलाए गए मेहमान अक्सर डीजे की धुन पर थिरकने को मजबूर हो जाते है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऐसा जबरदस्त डांस कर रहा है कि क्या ही कहना. इस डांस को देखकर आपको मजा आ जाएगा. डांस कर रहा शख्स भी पूरा लुफ्त ले रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है @Gulzar_sahab नाम के ट्विटर यूजर ने. इस वीडियो को 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है.
वाह अंकल ने क्या Dance किया है 😁👏🔥 pic.twitter.com/cME7U9slhm
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 24, 2022
पर यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कहा का है और कब रिकॉर्ड हुआ था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post