विनेश को सिल्वर मेडल मिले…., बोले अमेरिकी रेसलर

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | पेरिस ओलंपिक्स के 50 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है.

गीता फोगाट ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है. विनेश ने मंगलवार को अपने तीन बाउट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले 50 किलोग्राम की अधिकतम सीमा से अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है. अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज भी विनेश के समर्थन में उतर आए है. उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल देने के साथ यूडब्यूडब्लू के नियमों में बदलाव की भी मांग की है.

इसके अलावा, गीता फोगाट ने X पर विनेश की तारीफ भी की. उन्होंने पोस्ट में कहा, “विनेश फोगाट आप हमारी गोल्डन गर्ल हैं. आपने जो किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है. एक पल आप ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देती हैं और अगले ही पल में सब कुछ हाथ से चला जाता है.”

“इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं.”

विनेश की दूसरी चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भी X पर पोस्ट किया, “हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है. आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है. परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी हैं. आपने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी. पूरा देश आपके साथ है. जय हिंद”

कौन है जॉर्डन बरोज?

जॉर्डन अर्नेस्ट बरोज एक अमेरिकी फ्रीस्टाइल पहलवान हैं जो वर्तमान में 74 किलोग्राम में प्रतिस्पर्धा करते हैं.

फ्रीस्टाइल में, बरोज 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता है. वह छह बार के विश्व चैंपियन है. वह अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई बार के स्वर्ण पदक विजेता है.

उनके पास अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है. उन्हें अब तक के सबसे महान फ्रीस्टाइल पहलवानों में से एक माना जाता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!