तमिल सुपरस्टार विजय के जन्मदिन पर प्रशंसकों, सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं
चेन्नई| तमिल सुपरस्टार विजय सोमवार को 46 वर्ष के हो गए। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों, दोस्तों, और सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री मालविका मोहनन, जिन्हें आगामी ‘मास्टर’ में विजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा जाएगा, उन्होंने लिखा, “सबसे कूल और सबसे मजेदार सह-कलाकार, जिसके साथ काम करने में मजा आता है। हैप्पी बर्थडे।”
निर्देशक ए.आर. मुरुगादोस ने कहा, “जन्मदिन मुबारक हो विजय सर, इस साल आपको ढेर सारी खुशियां और शांति मिले।”
अभिनेता-निर्माता धनुष ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक प्रिय विजय सर।”
अभिनेता और निर्माता निविन ने कहा, “जन्मदिन मुबारक हो थलपति विजय सर।”
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे विजय सर आपको ढेरों शुभकामनाएं, यूहीं हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और हम सबको प्रेरित करते रहिए।”
अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने पोस्ट किया, “जन्मदिन मुबारक हो थलपति विजय सर।”
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने कहा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं थलपति विजय, आप सबसे बेहतर हो।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय अब ‘मास्टर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा हो सकती है।
आईएएनएस