‘छावा’ में मुगल अत्याचार देख भड़का दर्शक, मल्टीप्लेक्स की फाड़ी ……

The Hindi Post

भरूच | विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर गुजरात के भरूच से ताजा खबर सामने आई है. यहां ‘छावा’ में क्लाइमेक्स के दौरान मुगल अत्याचार को देखकर एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन फाड़ दी.

भरूच में जयेश वसावा नाम के एक युवक हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ में संभाजी पर मुगल अत्याचारों को देख नहीं सका और आक्रोश में आकर उसने स्क्रीन फाड़ दी. यह घटना मराठा-मुगल संघर्ष पर आधारित इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान हुई.

गुजरात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि विवादों से नाता जुड़ने के बावजूद फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था जिसमें संभाजी के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए थे.

हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज से पहले ही विवादित सीन को हटा दिया.

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है. छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!