हत्या से कुछ घंटे पहले CCTV में दिखी निक्की यादव

फाइल फोटो | सोशल मीडिया

The Hindi Post

दिल्ली पुलिस की नजफगढ़ हत्याकांड में जांच लगातार जारी है. ऐसे में एक CCTV फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक्की यादव नजर आ रही है. यह फुटेज निक्की के मर्डर से कुछ घंटे पहले का है.

निक्की की कथित तौर पर उसके लिव-इन-पार्टनर साहिल गहलोत ने हत्या कर दी थी और बाद में उसके शरीर को एक रेफ्रिजरेटर में छुपा दिया था. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इसके बाद, साहिल ने हत्या वाले दिन ही दूसरी लड़की से शादी कर ली थी.

अब जो CCTV फुटेज सामने आया है उसमें निक्की को एक बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सब कुछ सामान्य दिख रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक्की तब CCTV में रिकॉर्ड हुई जब वो बिल्डिंग में स्थित अपने फ्लैट पर जा रही थी. इसी फ्लैट में वो साहिल के साथ रहती थी.

यह फुटेज 9 फरवरी को दोपहर करीब 1:10 बजे का है.

साहिल को 14 फरवरी को हिरासत में ले लिया गया. बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने उसे पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी से मिले सुराग के आधार पर निक्की का शव एक रेफ्रिजरेटर से बरामद कर किया. निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी.

दिल्ली पुलिस को अपनी शुरुआती जांच में पता चला है कि साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव से छुपाया था कि वह दूसरी महिला से शादी करने वाला है.

9 व 10 फरवरी की दरम्यानी रात जब निक्की ने साहिल से उसकी शादी को लेकर जब सवाल-जवाब किया तो, साहिल ने कथित तौर पर निक्की की हत्या कर दी और फिर उसके शव को अपने ढाबे के फ्रिज में जाकर छुपा दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!