शिकार करने के बाद चिंकारा को पेड़ से लटकाया, उसका मांस पका कर खा गए दो दर्जन लोग

The Hindi Post

जयपुर | सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मृत चिंकारा (भारतीय गजेल) को एक पेड़ से लटका हुआ देखा जा सकता है. लगभग 10-12 लोग कथित तौर पर चिंकारा के मांस को पका के खाते हुए नजर आ रहे है. यह कथित घटना जोधपुर की है और इस वीडियो के सामने आने के बाद, पूरा बिश्नोई समाज क्रोधित है.

अधिकारियों के अनुसार, 10 से ज्यादा शिकारियों ने पहले एक चिंकारा का शिकार किया और फिर उसे एक पेड़ से उल्टा लटका दिया. इसके बाद उन्होंने उसके टुकड़े किए और फिर वह इस मांस को पका के खा गए. युवकों के समूह ने इन गतिविधियों का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह वीडियो क्लिप लूनी के पन्नेसिंह नगर के एक खेत की बताई जा रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद बिश्नोई समाज के लोग नाराज हैं.

बिश्नोई टाइगर फोर्स ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौर और मुख्य वन संरक्षक एसवी मूर्ति को एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने इन अधिकारियों को इस घटना से सम्बंधित कुछ सबूत भी दिए है. उन्होंने, वीडियो में दिख रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

समुदाय के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि जोधपुर, बाड़मेर और पाली जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में चिंकारा का नियमित रूप से शिकार किया जा रहा है.

बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रमुख राम पाल भवाद ने कहा, “हमने क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग के लिए उड़न दस्ते के गठन की भी मांग की. हमें आश्वासन दिया गया है कि दो दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर कुछ नहीं हुआ तो गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे.”

वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई शिकारियों ने जोधपुर-बाड़मेर सीमा पर अपना ठिकाना बना लिया है. उन्होंने कहा कि वो यहां चिंकारा का शिकार करते हैं और फिर उसे बेच देते है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!