समाचार पत्र पढ़ते समय शख्स को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही गिर पड़े; मौत
जयपुर | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अखबार पढ़ते-पढ़ते अचानक जमीन पर गिर जाता है. आसपास उपस्थित लोग तुरंत दौड़ कर आते है और समझने की कोशिश करते कि हुआ क्या. बिना देर के इस शख्स को अस्पताल लेकर जाया जाता है पर वहां डॉक्टर उन्हें मृत्य घोषित कर देते है. दरअसल, इस शख्स को दिल का दौरा पड़ा था. यह घटना रविवार (5 नवंबर) को राजस्थान में घटी.
इस शख्स की पहचान पचपदरा (बाड़मेर) निवासी 61 वर्षीय दिलीप कुमार मदनी के रूप में हुई. दिलीप कपड़ा व्यवसायी हैं. चार नवंबर को वह एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सूरत से बाड़मेर आए थे.
बात 5 नवंबर की है जिस दिन उनके दांत में दर्द हुआ. वह सुबह करीब 10 बजे बालोतरा के नयापुरा मोहल्ले में एक डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे. वो डॉक्टर को अपनी समस्या बताकर इलाज कराना चाहते थे.
इस तरह की घटनाएं चिंता बढाने वाली है। पचपदरा (बाड़मेर) निवासी दिलीप जी जैन अचानक अखबार पढ़ते पढ़ते चल बसे।
कोरोना के बाद लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही है।#Rajasthan pic.twitter.com/SoUNn4D4mV— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) November 6, 2022
अभी उनका नंबर नहीं आया था, इसलिए वो वेटिंग रूम में बैठकर अखबार पढ़ने लगे. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो गिर पड़े.
उनके गिरते ही रिसेप्शन पर बैठी लड़की उनकी मदद करने के लिए दौड़ी. डॉक्टर और दो अन्य लोग भी उनकी मदद के लिए आ गए. इसके बाद उन्हें बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक के भाई महेंद्र मदनी ने एक बयान में कहा कि दिलीप पूरी तरह स्वस्थ थे. शव का पोस्टमार्टम हुए बिना ही 5 नवंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)