कोचिंग सेंटर में बने बेसमेंट में पानी भरने से डूबे तीन छात्र: पीड़ितों की हुई पहचान, कौन है ये लोग?
दिल्ली के एक नामी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को तीन छात्र डूब गए. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग कोऑर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि मृतकों की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव (दोनों की उम्र 25 वर्ष) और नवीन डेल्विन (28 वर्ष) के रूप में हुई है.
तानिया तेलंगाना की रहने वाली थी, श्रेया उत्तर प्रदेश की और नवीन केरल का रहने वाला था. तीनों IAS अधिकारी बनने की इच्छा रखते थे.
डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा, “कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग के मैनेजमेंट, केयर टेकर्स के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है.”
उन्होंने कहा, “अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह है बिल्डिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर. आगे की जांच जारी है.”
बता दे कि कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. यह रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. अब तक तीन शव निकाले जा चुके है. तीनों छात्रों का आज ही पोस्टमॉर्टेम कराया जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)