उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल में कराया गया भर्ती…

The Hindi Post

नई दिल्ली | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बीती रात 1 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद तत्काल उनका इलाज शुरू किया गया.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में हैं. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उनको स्टेंट प्रत्यारोपित (एंजियोप्लास्टी- धमनी के माध्यम से रक्त प्रवाह को बढ़ाने की एक प्रक्रिया) की गई है.

रिपोर्ट के अनुसार उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है. मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है. उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
धनखड़ को भर्ती करने के बाद AIIMS में एक टीम बनाई गई है जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!