बीजेपी के दिग्गज नेता और MP के गृह मंत्री की हुई हार, कांग्रेस प्रत्याशी जीता

Photo: IANS

The Hindi Post

भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने मिश्रा को 7742 वोटों से हरा दिया है. 13 राउंड की काउंटिंग के बाद मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा. वह लगातार तीन बार से दतिया के सिटिंग विधायक थे.

बता दे कि नरोत्तम मिश्रा, CM शिवराज के करीबी है. उनकी हार चौंकाने वाली है. राजेंद्र भारती और नरोत्तम मिश्रा के बीच राजनीतिक दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है.

नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

बात साल 2018 की करते है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दतिया सीट पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था. मिश्रा को 72209 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 69553 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था.

इस बार के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 66 सीटें मिली हैं. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं. साल 2020 में 22 विधायकों के कारण कांग्रेस सरकार गिर गई थी. बगावत करने वाले विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस कारण कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह ने फिर से प्रदेश के CM पद की शपथ ग्रहण की थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!