चुनाव आयोग ने इस राज्य के DGP को किया सस्पेंड

0
547
The Hindi Post

चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने का क्रम जारी है. इस बीच तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के DGP को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है.

ANI ने सूत्रों ने हवाले से रिपोर्ट किया कि चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कुमार के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

आरोप है कि तेलंगाना के डीजीपी ने स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर संजय जैन के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके घर पर मुलाकात की. इस दौरान पुलिस अधिकारी फूलों का गुलदस्ता लेकर रेवंत रेड्डी से मिले, जिसे चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना और डीजीपी को बर्खास्त कर दिया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post