मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में अदालत सुनाएगी अपना फैसला, मुकर्रर की तारीख
वाराणसी | अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-4, गाजीपुर, दुर्गेश कुमार की सांसदों और विधायकों के मामलों की विशेष अदालत जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के मामले में 20 मई को गैंगस्टर एक्ट के तहत फैसला सुनाएगी.
अंसारी पर 2009 में गाजीपुर पुलिस ने तीसरी बार गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. उनके खिलाफ करंडा पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए थे.
अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (आपराधिक) गाजीपुर, नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्तार के वकील द्वारा लिखित दलीलें कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उनके (मुख्तार अंसारी) खिलाफ मामले की सुनवाई शनिवार को पूरी हो गई.
इस मामले के रिकॉर्ड के अनुसार, मोहम्मदाबाद के मीर हसन ने 2009 में सोनू यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. पुलिस जांच के दौरान मुख्तार पर इस मामले में आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है.
मुख्तार 2009 में हुए कपिलदेव सिंह हत्याकांड में भी आरोपी है. यह हत्याकांड करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ था.
इन्हीं मामलों में कोर्ट को सजा सुनानी है.
आईएएनएस